logo

जालौन:- जिला पंचायत राज अधिकारी डा० अवधेश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन शासनादेश के तहत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के

जालौन:- जिला पंचायत राज अधिकारी डा० अवधेश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन शासनादेश के तहत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के अभिनव प्रयोग के तहत प्रथम चरण में जनपद की 111 ग्राम पंचायतों में जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत, एम०एल०सी०, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये "भूसा दान यात्रा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत सन्धी (कदौरा), व जिला पंचायत राज अधिकारी डा० अवधेश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कुकरगाव (डकोर), जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत सदूपुरा (नदीगांव) तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शिवाकांत द्विवेदी द्वारा ग्राम पंचायत गडेरना (नदीगांव) में "भूसा दान यात्रा में सहभागिता की गयी। उक्त 111 ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा "भूसा दान यात्रा से स्वेच्छा से 21 कुन्तल भूसा दान किया गया। द्वितीय चरण में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अवशेष 463 ग्राम पंचायतों में "भूसा दान यात्रा का कार्यक्रम लगातार अनवरत चलता रहेगा।
यात्रा के पश्चात उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा ग्राम पंचायत के वासियों को प्रसन्नता पूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

6
14665 views